
जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज दिन के समय संक्षिप्त प्रवास के दौरान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कलाकार अनवर खान मांगणियार से मिलने उनके घर पहुंचे.

सरसंघचालक ने जोधपुर से सीमावर्ती क्षेत्र बाड़मेर पहुंचकर लोक गायक कलासाधक अनवर खान का सम्मान किया.
दरअसल, सरसंघचालक जी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अनवर खान के घर आने का वचन दिया था. इसी के चलते जोधपुर प्रवास के दौरान बाड़मेर पहुंचे थे.
अनवर खान व परिजनों ने “वारी जाऊं रे, बलिहारी जाऊं रे, म्हारा सदगुरु आंगन आया” गाकर स्वागत किया. सरसंघचालक भागवत ने साथी कलाकारों, परिवारजनों व उनके शिष्यों से भी परिचय एवं संवाद किया. सरसंघचालक ने अनवर खान जी के घर स्थित देवालय में अखंड ज्योति के दर्शन कर पुष्पार्पित किए.
