
कुम्हारी । नगर पालिका परिषद कुम्हारी के सतनाम भवन वार्ड नं 06 में बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन, मंच निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण, पोताई कार्य के लिए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने 36 लाख रुपये की लागत से भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन के कार्यक्रम के अवसर पर पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, उपाध्यक्ष के रवि कुमार, PWD प्रभारी मनहरण यादव, समाजिक पार्षद शान्ति टण्डन, पार्षद महेश सोनकर, थनेश पटेल, फुसनु कुर्रे (अनु. जाति अध्यक्ष) उत्तम पटेला एल्डरमैन, समाजिक सदस्य में हिम्मत देशलहरे, अश्वनी देशलहरे, पुनीत पटेला, शिवनारायण सुल्तान, लक्ष्मी बंजारे (महिला अध्यक्ष) अमित, जॉकी कुर्रे, नीलकंठ, मानदास, गननु पटेला, पंचू बारले आदि उपस्थित रहे।

