
दुर्ग । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या ग्रामीण अंचलों में बड़े पैमाने पर अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया गया।


विवेकानंद विचार क्रांति मंच दुर्ग के तत्वावधान में भारत माता पूजन अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में जेवरा सिरसा , चिखली, बासीन, पीपरछेड़ी अरसनारा में भारत माता पूजन व आरती का कार्यक्रम किया गया एवं अखंड भारत की संकल्पना के साथ राष्ट्र को पुनः अखण्ड बनाने का. संकल्प भी दोहराया गया।
इस अवसर पर निकश साहू , भोज प्रजापति ,वासुप्रजापति , नोहर तिवारी , लोकेंद्र बंछोर, वेदन बंछोर, मनीष वैष्णव, दुलेश्वर वर्मा, गजानंद साहू ,गौरव साथी ,यज्ञ प्रताप सुपंथक, विक्की वर्मा, युवराज मारकंडे ,राकेश पुरी गोस्वामी सहित विभिन्न स्थानों के ग्रामवासी समाजसेवी उपस्थित रहे।
