
दुर्ग। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत चिखली कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पा यादव उपस्थित हुए विशिष्ठ अतिथि के रूप में कृष्णमूति यादव थे। साथ मे सरपंच सुनीता यादव उपसरपंच नोमेश साहू उपस्थित थे

पंच के रूप में योगेश साहू, राजू चौहान, मनीष साहू, मथुरा यादव, रूखमणी, पंकज भारती, रंजना भारती, जया साहू, जागेश्वर, विजय साहू, तुलसी निषाद, गायत्री राजपूत, गौरी भारती,दुर्गा, ललिता ठाकुर, कुसुम उमरे, सकुन्तला सोनी, अनिता यादव, सचिव उमेश देशमुख, अल्का, बम्लेश्वरी, संगीता, संगीता, बलिराम, भुनेश्वर साहू, सेजु, दिलहरण, अशोक, राधेश्याम, धरु, मनोहर, माख हेमंत, किसन, केदार, घनश्याम, इलू, प्रवीण, दुलेश्वर सहित सैकड़ों देश भक्त उपस्थित थे।
अतिथियों ने राष्ट्र को लेकर एकता समानता की बातों को रखते हुए देश प्रेम की बाते लोगो के बीच कही।कार्यक्रम में आंगनबाड़ी के बच्चो को पोशाक भी पुष्पा यादव द्वारा किया गया। तत्पश्चात चिखली पंचायत भवन में जिला पंचायत सदस्य पुष्पा यादव का एवं पंच विजय साहू का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। सभी लोगो ने पुष्पा यादव को जन्मदिन की बधाई दी।
