
जामुल । अहिवारा विधानसभा के विधायक एवं केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा वार्ड नं. 3 एवं वार्ड नं. 4 में केबिनेट मंत्री गुरुजी के प्रवक्ता डॉ कौशल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में संगठनात्मक चर्चा एवं होने वाले नगर पालिका चुनाव के संबंध में वार्ड नं.3 तथा वार्ड नं. 4 में बूथ प्रभारी तथा बूथ कार्यकारिणी का गठन किया गया। बूथ कार्यकारिणी गठन करने से युवाओ एवं वार्डवासी में उत्साहित नजर आये। बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर, सरोजनी चन्द्राकर पालिका अध्यक्ष, एल्डरमेन जीवन चन्देल दोपती साहू, भगत सिंह लल्लन सिंह, गज्जू साहू, रामदुलार, गुल्ली साहू, कमलेश साहू, अविनाश चन्द्राकर, मीनू ताम्रकार, संजय देशलहरे डोमार साहू, हेमलता वर्मा, वेदिका वर्मा, शकुन्तला निषाद गंगा ठाकुर, रेणुका नायक, पर्मिला साहू, सरिता चौधरी, रेखा चौधरी, सुमन वर्मा, अन्नू शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थिति थे।

