
जामुल । ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा वार्ड नं. 4 पुरैना तलाब दुर्गा मंच में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री करीम खान के अध्यक्षता में राहुल गांधी का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में छत्तीसगढ़ का राज गीत अरपा पैरी के धार से शुरूवात हुआ।इस अवसर पर गांधी,नेहरू,इन्दिरा गांधी,राजीव गांधी की तथा कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे करीम खान ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर,महिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार,एल्डरमेन डॉ अशोक वर्मा,दोपती साहू,प्रदीप सिंह,गौरव उमरे,अविनाश चन्द्राकर,भगत सिंह,लल्लन सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया। अतििथियो ने कहा की कोरोना काल मे जिस तरह से ऑक्सीजन को लेकर पूरे देश में किल्लत रही है।उसकी पूर्ति पेड़ों के माध्यम से वातावरण को हरा भरा कर ही पूरी कर सकते हैं। पेड़ों से वातावरण स्वच्छ तो रहता ही है। इससे जल स्तर भी बना रहता है और राहुल गांधी को उनके जन्म दिन पर हम उन्हें यह कार्यक्रम समर्पित कर रहे हैं। और आज इस अवसर पर 20 हजार पेड़ वितरित करने का लक्ष्य है, कार्यक्रम में एल्डरमेन मन्नू लाल यादव,एल्डरमेन जीवन चन्देल,कमलेश साहू,उमेश चौधरी,सुनील राय,लक्ष्मण यादव,दुर्गा साहू,सुमन वर्मा,परमीला साहू,रामदुलार गुल्ली साहू,टोनू देवागन,नर्मदा निषाद,सरिता चौधरी,रेखा चौधरी,होमलाल वर्मा,चोवाराम वर्मा,रजनी कान्त यादव उपस्थिति थे।कार्यक्रम का संचालन संजय देशलहरे एवं आभार एल्डरमेन मन्नू लाल यादव ने किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थिति थे।

