
पाटन ब्लॉक के ग्राम तेलीगुंडरा में आयोजितवृक्षारोपण कार्यक्रम

दुर्ग । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलीगुंडरा विकासखंड -पाटन मे दिवंगत शिक्षकों की याद में वृक्षारोपण किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक साहू जिला उपाध्यक्ष दुर्ग उपस्थित हुए lकार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिथि श्री टी.आर. जगदलले विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन दिनेश साहू जनपद सदस्य पाटन रमन टिकरिया जनपद सदस्य पाटनदेवेंद्र चंद्रवंशी
मनीष पटेल सरपंच ग्राम तेलीगुंडरा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में , हमारे शिक्षक साथियों का निधन वास्तविक में दुखद है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती l भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें lउन्होंने दिवंगत शिक्षकों की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सराहनीय बताया, इस कार्यक्रम के पहल के लिए
विकास खंड शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा की lकार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने दिवंगत शिक्षक साथियों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए, अनिवार्य वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण करने की अपील की l कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य एन.के.ध्रुव ने किया l कार्यक्रम का संचालन पढ़ना लिखना अभियान के नोडल अधिकारी जैनेंद्र गंजीर ने किया l इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संदीप मिश्रा , संकुल समन्वयक अनेवाश्वर चंद्राकर मधुसूदन नेवेंद्र ,ग्राम के नागरिक टीमरेंद्र साहू, चित्रसेन साहू, चंद्रसेन साहू, गरीब दास साहू,खेमराज सिन्हा, सुरेंद्र गायकवाड, के के निषाद, श्वेता शर्मा, कविता ठाकुर, अंजू रत्नाकर, उर्वशी देशमुख, वरुण साहू, दानेश्वर वर्मा, अशोक ओझा, देवनारायण बघेल, ममता साहू, चुनेस्वरी यादव आदि शिक्षक गण उपस्थित थे lयह जानकारी शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के इको क्लब प्रभारी शिक्षक खिलेंद्र कुमार साहू ने दी l
