
दुर्ग । प्रदेश व जिला भाजपा के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। भाजपा चंडी शीतला मंडल द्वारा शंकर नगर दुर्गा चौक के पास आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत योगासन प्राणायाम किया गया। जिसमे मुख्यरूप से भाजपा दुर्ग जिला महामंत्री ललित चन्द्राकर, भाजपा चंडी शीतला मण्डल अध्यक्ष शेखर चन्द्राकर, निशिकांत मिश्रा, धन सिंह चन्द्राकर, राजेश कुमार वर्मा, दुष्यंत साहू, सन्तोष तिवारी, मनहरण देवांगन, पार्थ वर्मा, जय चन्द्राकर, हिमांशी चन्द्राकर, पुशांक हंसिका साहू, देवेन्द्र चन्द्राकर, सिध्दि राजपूत, शिवम मिश्रा, प्रियांशु जायसवाल, प्रिंस देवांगन, नरेश साहू, देवांशु साहू, गौरांग साहू, नमन देवांगन, खुशी राणा , सृष्टि मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित थे।

