
धमधा । ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पेंड्रावन में बहुप्रतीक्षित मांग को मंत्री चौबे ने की पूरी क्षेत्र के नागरिको व विद्यार्थियों के द्वारा बड़ी लंबी समय से महाविद्यालय की मांग को लेकर मंत्री रविन्द्र चौबे से गुहार लगाई गई थी मंत्री के संज्ञान में आने से नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने से धमधा साजा क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखा गया बता दें कि महाविद्यालय पेन्ड्रावन की क्षेत्रीय विधायक मंत्री रविंद्र चौबे के प्रयास से पिछले बजट में स्वीकृत नवीन महाविद्यालय की सूची में पेंड्रावन का नाम आते ही क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है जो कि अब मूर्त रूप लेने जा रहा है धमधा कालेज के प्राचार्य जे.के. वर्मा ने बताया कि नवीन सत्र पेन्ड्रावन महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है ज्ञात हो कि साजा विकासखंड क्षेत्र के धमधा ब्लॉक में पहले से ही 2 महाविद्यालय धमधा व बोरी में संचालित है ।

अब इस क्षेत्र को महाविद्यालय शिक्षा के लिए तीसरा महाविद्यालय पेंड्रावन की सौगात मिली है जो अपने आप को बहुत ही बड़ी उपलब्धि है ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा,जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव गुप्ता,जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी,ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मधुसूदन राणा ने कहा कि जबसे रविन्द्र चौबे विधायक से मंत्री बने हैं पूरे क्षेत्र में बड़ी बड़ी उपलब्धि मिल रही है शिक्षा के क्षेत्र में धमधा बोरी के बाद पेंड्रावन के महाविद्यालय की सौगात धमधा व बोरी में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल इसका उदाहरण है संयुक्त रूप से कहा कि आने वाले कई वर्षों तक मंत्री चौबे की उपलब्धि को आम जनता याद करते रहेंगे छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना पश्चात जो कार्य इन 3 वर्षों में हो रहे है वह कभी नहीं हुए इन्होंने मंत्री चौबे का आभार माना है वही पेंड्रावन महाविद्यालय की सौगात मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता,उपाध्यक्ष अशोक कसार,बीज नि.के सदस्य जालम पटेल,मछुआ बोर्ड के सदस्य विजय ढीमर,शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य दुखवा पटेल, दानेश्वर साहू,प्रहलाद यादव,अनिल साहू,धर्मेंद्र साहू,ओमकार वर्मा,देवेंद्र चंदेल,दिलीप जंघेल,रामचंद जंघेल,हिमाचल पटेल,रोहित वर्मा,रमेश शर्मा,प्रकाश वर्मा,जितेंद्र वर्मा,केशव वैष्णव,ललित सोनकर,ओम प्रकाश ठाकुर धर्मपाल सोनी सहित क्षेत्रवासी व आम जनों ने मंत्री रविंद्र चौबे का आभार व्यक्त किया है।
इन गांव के लोगो को मिलेगा लाभ
धमधा पश्चिम क्षेत्र के प्रमुख आदर्श ग्राम पेंड्रावन में नए महाविद्यालय प्रारंभ होने से पश्चिम धमधा के 50 गांवों के छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा जिसमें क्षेत्र के पगबंधी,राजपुर,अगार,गोरपा,भिलौरी,कोनका,साल्हे,रौंदा,घोटवानी भाठाकोकड़ी, नवागांव हीरेतरा,घोठा,अकोली,अछोली,धूमा,मुड़पार सहित अन्य गांव शामिल है।
इन संकायों में होगी नवीन प्रवेश
जिसके तहत बी.ए.भाग 1 में 90,बी.कॉम. भाग 1 में 90,बी.एस.सी. गणित भाग 1 में 45 व बी.एस.सी. विज्ञान भाग 1 में 45 सीटों में कुल 270 छात्र-छात्राओं का प्रवेश होना है जिसके लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
