
शासन के गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

धमधा । नगर पंचायत के सभागार कक्ष में विजय दशमी दशहरा महोत्सव मनाने नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता राजीव गुप्ता नगर के जन प्रतिनिधि,पत्रकार,अधिकारी कर्मचारी के अलावा नगर वासियो की आम राय से बैठक लेकर सर्वसम्मति से दशहरा महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया इस बीच राजीव गुप्ता विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि इस वर्ष दशहरा महोत्सव में चिन्हारी का सांस्कृतिक कार्यक्रम ममता चंद्राकर का किया जाना है वही सप्तमी के दिन नवरात्र में गरबा आयोजन का भी कार्यक्रम किया जाएगा।
वही नगर पंचायत की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने अपील किया कि सभी जनप्रतिनिधि व आम जनता कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाए व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने ज्यादा से ज्यादा लोगो तक जानकारी प्रदान करे अभी तक कोरोना का लहर स्थिर है अगर कोरोना का लहर नही बढ़ता है तो ऐसे स्थिति में धमधा नगर का आयोजन हर वर्ष से कही ज्यादा आनंद से भरा होगा शासन के गाइड लाइन का भी हमें बेसब्री से इंतजार है जैसे ही शासन का गाइडलाइन आएगा पूरे ही जोश एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का विधिवत संचालन किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से पार्षदगण अशोक कसार उपाध्यक्ष,राजीव गुप्ता विधायक प्रतिनिधि,आरुणी दानी,देवनाथ सोनकर,संदीप टोन्डरे,चंद्रिका भट्ट,अरुण साहू,सांसद प्रतिनिधि अरविंद ताम्रकर,उमेश यादव,परमेश्वर साहू,संदीप गुप्ता,रजत नायक,सुरेंद्र यादव,सुरेश ढीमर,गजेंद्र ताम्रकर,मनोज यादव,उमेश यादव,मुकुल यादव,नंद निर्मल के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
