
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय पर अभद्र टिप्पणी करने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ जुर्म दर्ज

देश । विनीत नारायण ने सोशल मीडिया पर चम्पत राय के बारे में अमर्यादित टिप्पणी की. संजय बंसल ने जब विनीत नारायण से इसका कारण पूछा तो विनीत नारायण ने बताया कि उसने एक महिला के कहने पर इस प्रकार की टिप्पणी की है. सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट की स्क्रीन शाट के साथ संजय बंसल ने थाना नगीना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के अनुसार, अपमानजनक टिप्पणी करने एवं करोड़ों हिन्दुओं का अपमान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.यह भी आरोप है कि विनीत नारायण ने संजय बंसल को धमकी दी. बिजनौर जनपद के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर विनीत, रजनीश और अलका के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस विवेचना कर रही है.।(साभार पाञ्चजन्य .कॉम)
