Breaking: तुलसी की माला पहनने पर हिंदू बच्चे से ऑस्ट्रेलिया में भेदभाव, खेलने से रोकने के मामले में तूल पकड़ने पर संस्था ने मांगी माफी

शेयर करें

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के 12 साल के बच्चे शुभ पटेल को तुलसी की माला पहनने की वजह से फुटबॉल का मैच खेलने से रोक दिया गया। शुभ टूवूंग क्लब की तरफ से फुटबॉल खेलता था। एक मैच से पहले रेफरी ने उसे रोकते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ी धार्मिक प्रतीक चिन्ह नहीं पहन सकता। शुभ ने रेफरी के फैसले का विरोध किया, लेकिन साथ ही यह तय किया कि वह माला नहीं उतारेगा। इसके बाद क्वींसलैंड प्रांत में फुटबॉल क्लबों के नियंत्रक ने गलती मानते हुए शुभ को माला पहनकर खेलने की मंजूरी दी। शुभ ने बताया कि उसका परिवार स्वामीनारायण संप्रदाय से है। वह 5 साल की उम्र से ही तुलसी की माला पहनता रहा है। इस संप्रदाय में तुलसी की माला पहनने को ईश्वर से एकाकार होने जैसा माना जाता है। चैनल सेवेन को शुभ ने बताया कि अगर मैं माला पहनना छोड़ दूं, तो मुझे लगेगा कि मैं ईश्वर पर भरोसा नहीं करता। वैसे, फुटबॉल संबंधी अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा ने खिलाड़ियों के नेकलेस, रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग वगैरा पहनने पर रोक लगा रखी है, लेकिन तुलसी की माला इस लिस्ट में नहीं है।

जब क्लब के रेफरी ने उसे खेलने से रोक दिया, तो शुभ ने उनसे कहा कि फुटबॉल खेलने से बेहतर है कि मैं अपने धर्म की रक्षा पहले करूं। हालांकि, कुछ लोगों ने शुभ को माला उतारने की सलाह दी, लेकिन शुभ ने उनकी बात भी नहीं मानी। इससे पहले वह यही माला पहनकर 15 मैच खेल चुका था और किसी ने भी उसे माला उतारने के लिए नहीं कहा था। यहां गौर करने की बात है कि साल 2014 में फीफा ने फुटबॉल मैचों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटा ली थी।

खैर, शुभ ने जब साफ-साफ कह दिया कि वह फुटबॉल भले न खेले, लेकिन किसी सूरत में तुलसी की माला नहीं उतारेगा, तो मामला मीडिया की नजरों में भी आया। इसके बाद फुटबॉल क्वींसलैंड नाम की संस्था ने इसकी जांच कराई और शुभ पटेल के परिवार से माफी मांगी। फुटबॉल क्वींसलैंड ने बयान में कहा कि क्वींसलैंड में फुटबॉल काफी लोकप्रिय है और इसने हर धर्म और संस्कृति के लोगों को सम्मान दिया है। इसके बाद शुभ पटेल को तुलसी की माला पहनकर खेलने की मंजूरी दे दी गई।(newsroom post)

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने रचा नया इतिहास, मुख्यमंत्री श्री साय ने दी बधाई
    • July 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर…

    और पढ़ें
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से की मुलाकात
    • June 6, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंनई दिल्ली // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *