
धमधा ।दुर्ग जिला सेन समाज अध्यक्ष भूपेंद्र सेन एवं कार्यकारिणी के निर्देशानुसार बीते दिनों 24 जुलाई दिन शनिवार को धमधा ब्लाक सेन समाज का चुनाव हुआ जिसमे बिरझापुर निवासी अनिल सेन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महेंद्र सेन से भारी मतों से विजय होकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेन एवं प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण सेन उपस्थित थे साथ ही चुनाव अधिकारी के रूप में विजय सेन,रंजीत उमरे, तोश कुमार सेन, छन्नू लाल सेन, जगन्नाथ श्रीवास,मौजूद रहे।

अध्यक्ष चुनाव के साथ ही कार्यकरणी भी नियुक्त की गई जिसमें, उपाध्यक्ष दिलीप सेन, गौतम सेन, छोटे लाल सेन, जितेंद्र सेन, पवन सेन, सचिव संतोष उमरे, सहसचिव मन्थिर सेन घोषित किये गए अनिल सेन को धमधा ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित होने पर क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ शासन कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव गुप्ता, जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी, सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन,हरेंद्र उमरे ,हितेश सेन सहित सेन समाज के घनश्याम सेन, गमल उमरे, मुकुतराम सेन, हरक श्रीवास, भूपेंद्र सेन, उपेंद्र सेन, गोविंदा सेन, प्रहलाद सेन, राजू सेन, ऋषि सेन, आनंद सेन, बीरेंद्र सेन, प्रेम सेन, गोपाल सेन, मनोज सेन, सूरज सेन, रमेश सेन, यादराम सेन, सचिन सेन,पुरेन्द श्रीवास, नागेश्वर श्रीवास, जगतारण सेन, संजय उमरे, बाली सेन, दुलार सेन, कोमल सेन, दुर्गेश सेन, श्रवण सेन ने बधाई दी।
