
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , अहिवारा विधानसभा छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री जगत गुरु गुरु रुद्रकुमार के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने राजभवन का घेराव किया । बाटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष , ब्लॉक अध्यक्ष, बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन के तरफ बढ़े तो पुलिस ने इन्हें राज भवन गेट के पास रोकने की कोशिश की मगर इस दौरान पुलिस के साथ इनकी झुम्माझटके की हुई कुछ नेताओं को चोट भी लगी अंत में मरकाम जी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की राष्ट्रपति के नाम उन्हें ज्ञापन सौंपा घेराव में अहिवारा के संगठन मंत्री सेंटी दास, सूरज, मुरली, अशोक आदिल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन में शामिल रहे।

