भिलाई। आज श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई 3 चरोदा प्रखंड के द्वारा आज भिलाई-3 थाना में थाना प्रभारी विनय सिंह को श्री राम जन्मोंत्सव समिति के महामंत्री रूपेंद्र यादव के नेतृत्व में ज्ञापन दिया

रुपेंद्र यादव ने कहा समय-समय पर फिल्मी जगत के द्वारा हिन्दू समाज को बदनाम करते हुए netraj music ने छत्तीसगढ़ के कलाकार मनमोहन सिंह ठाकुर का एल्बम रिलीज किया है जिसमे भगवान श्री रामचंद्र जी के नाम का गलत तरीके से प्रचार करते हुए। हिन्दू भावनावो को ठेस पहुंचाया है एक तरफ हम छत्तीसगढ़ को माता कौशल्या की नगरी कहा जाता है जो कि प्रभु श्री राम का ननिहाल है अभद्र भाषा में प्रभु श्री राम को इस गाने में प्रस्तुत किया है जिसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं ज्ञापन देने के लिए प्रमुख रुप से शशिकांत तिवारी महेंद्र पांडे अमन वर्मा हर्ष वर्मा उपस्थित थे
