
दुर्ग। दुर्ग, विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज सभापति राजेश यादव एमआईसी प्रभारियों,पार्षद अधिकारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया,महावीर कालोनी में जनता की मांग पर अमृत मिशन योजना के तहत् किये गए उद्यान का लोकार्पण कर उघान का निरीक्षण किया गया।उद्यान में पाथवे,सोलर लाइट,बच्चों के खेल सामग्री,झूला,खेलकूद उपकरण,बेंच,लगाये गये पेड़ पौधे,आदि ।आज वार्ड निवासियों को यह अमृत मिशन का उद्यान समर्पित किया गया। इस अवसर पर लोक कर्म प्रभारी
अब्दुल गनी,जलकार्य निरीक्षक संजय कोहले,वरिष्ठ पार्षद मदन जैन,सुश्री नीता जैन,वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह ठाकुर,कार्यपलान अभियंता आर0के0 पांडेय, सहायक अभियंता श्ए0आर0रंगहडाले, उघान परिसर में सामुदायिक भवन के 20 लाख देने की घोषणा की है।

