
जामुल । जामुल ।। नगर पालिका जामुल में वार्ड क्रमांक 14 अटल आवास एवं वार्ड 15 राजीव नगर में सरकारी उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन शनिवार को किया गया। वार्ड वासियों के लगातार मांग लेकर पार्षद राजकुमारी गुल्ली साहू जिनके अथक प्रयास से यह दुकान उपलब्ध कराया गया जिससे वार्ड उत्साहसा का माहौल हैं। उत्साहित वार्ड वासी महिलाएं सरला देवी, योगेश्वरी पाल, कौशल्या वर्मा, पूनम सिन्हा पार्षद को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में कांग्रेस महामंत्री लल्लन सिंह, ओम प्रकाश यादव, अभय राम (जोजो), गोवर्धन सिन्हा, माखनलाल वर्मा, भीकू राम साहू, उपस्थित थे आदि वार्ड वासी उपस्थित थे

