
भिलाई । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर प्रांतीय संगठन मुख्यालय निषाद समाज भवन ,कोहका भिलाई में प्रदेश अध्यक्ष आनंद निषाद द्वारा ध्वजा रोहण किया ।

कार्यक्रम में समाज गण एवम सभी वरिष्ठों की उपस्थिति रहा है जिनमे प्रमुख रूप से वर्तमान निषाद समाज के प्रांतीय महासचिव बोधी राम निषाद, वर्तमान प्रांतीय कोषाध्यक्ष संतोष निषाद, वर्तमान प्रांतीय उप संगठन सचिव लछु राम निषाद, वर्तमान प्रांतीय कार्यालय सचिव महादेव निषाद, पूर्व प्रांतीय कोसाध्यक्ष भोज प्रसाद निषाद, बद्री पारकर, के.पी.निषाद, भागवत निषाद, दिनेश निषाद, मुन्नीलाल निषाद ( शहीद दुर्वासा निषाद जी के पिता श्री ) ,मानेश्वर निषाद, बंशी लाल निषाद, रामजी निषाद, केशव राम निषाद, डेरहा राम निषाद, चोवा राम निषाद एवम प्रांतीय मुख्यालय भवन छात्रावास में निवासरत छात्रों की उपस्तिथ में इस कार्यक्रम को आयोजन किया गया ।
