स्वास्थ्य शिविर में पहुंच रहे है हर वर्ग के लोग 571 लोगो ने नि:शुल्क दवाई लेकर उठाया लाभ:

शेयर करें

अन्नपूर्णा बताया की मुझे 2 दिन से तेज बुखार के साथ साथ कमजोरी और कप- कपि हो रही थी,आज के शिविर की जानकारी मिलने के उपरांत मैने शिविर में पहुचकर डॉक्टर से परामर्श कर यूनिट के डॉक्टर संजय सिन्हा द्वारा मुझे मलेरिया की जांच करवाने की सलाह दी,मैंने तुरंत मलेरिया की जांच करवाई और 15 मिनट में मेरी रिपोर्ट आ गई,मेरी मलेरिया टेस्ट नेगटिव आई तब मैने राहत की सांस ली,यूनिट के डॉक्टर द्वारा मुझे दवाई के साथ परामर्श दी गई। तितुरडीह निवासी ने कहा हम गरीबो के लिए लाभकारी साबित हुआ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शिविर:

डेंगू,मलेरिया,मौसमी बीमारियों और अन्य की जांच मुफ्त:

दुर्ग । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप प्रदेश के गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस दिशा में नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में आज 4 कैम्प शिविर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर लगाया गया मरीजों की संख्या 571,मरीजो का लैब टेस्ट हुआ 144, मरीजो को दवा वितरण हुआ, 516 मरीज श्रम विभाग में पंजीकृत है 99, मरीजो का पंजीकरण हेतु प्रकरण के आवेदन श्रमिक विभाग को प्राप्त हुए शून्य,

एएनसी 09
पीएनसी 02
पेशेंट रेफरेड Referred 01
ECG – 00
कुल पुरुष की संख्या 176
महिलाएं की संख्या 276
बच्चे की संख्या 119
वृद्धजन की संख्या 105 किया गया
जांच शुगर जांच(RBS) 62
सीबीसी जांच- 17
एचबी जांच – 54 मलेरिया जांच – 5 थाइरॉइड जांच 5
लिवर फंक्शन टेस्ट 9,रीनल फंक्शन टेस्ट 9

निगमायुक्त हरेश मंडावी ने वार्ड के हितग्राहियों से अपील की है कल गुरुवार को उनके वार्ड क्षेत्र में डॉक्टर मन आगे हमर दुवार,मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थय शिविर का आयोजन किया जा रहा है अतः शिविर स्थल में उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य का लाभ अवश्य उठायें। इन जगहों पर लगेगा शिविर सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3 बजे तक,
वार्ड 27 पोलसाय पारा,सिंधु भवन के पास, वार्ड 52 बोरसी दक्षिण,शीतला मन्दिर/ अटल आवास,वार्ड 21 शहीद भगत सिंह वार्ड,शहीद भगत सिंह स्कूल के पास,वार्ड 35 बाबारामदेव वार्ड
स्थान- महिला भवन पार्षद निवास के पास में शिविर स्थल पर डेंगू एवं मलेरिया की जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा।जहाॅ गरीब हितग्राही अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवाई ले सकेगें। शिविर स्थल पर डाक्टर द्वारा ईलाज किया जाएगा। कई प्रकार के लैब टेस्ट करेगें, और निःशुल्क दवाई का वितरण करेगें। शिविर में पीलिया,ब्लडप्रेशर, शूगर, डेंगू,मलेरिया और मौसमी बिमारियों की जांच कर उन्हें दवाई दी जाएगी।

Sparsh
  • Related Posts

    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-मुरूमखदान व वृन्दानगर 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *