कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल की प्रथम कार्य समिति बैठक संपन्न

शेयर करें

दुर्ग। भाजपा बोरसी मंडल का प्रथम कार्यसमिति बैठक मीनाक्षी नगर दुर्ग में सम्पन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडे ने प्रदेश सरकार पर हमला बोल ते हुए कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा विकास के आयाम स्थापित कर दिया था। किंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार के विकास के नाम पर सड़कों में केवल गढ्ढे ही दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश मंत्री उषा टावरी कहा कि पूर्व में यह मंडल सक्रिय रहा है यहाँ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कर्मठता के साथ पार्टी के लिए तन, मन, धन से कार्य करते है नये कार्यकर्ताओं को वरिष्ठों के सतत संपर्क में रहते हुए संगठन कार्य को सीखते हुए आगे बढ़ते रहे । प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व महापौर  चन्द्रिका चंद्राकर 15 वार्ड में मात्र भाजपा के तीन ही पार्षद है उसमें चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी सभी चुनावों हम सभी कमर कस ले व बूथ स्तर पर अभी से तैयारी शुरू कर दें व संकल्प लें कि भाजपा को पूर्ण विजय दिलाएंगे । जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी ने कहा कि कार्य समिति बैठक चिंतन करने के लिए होता है पूर्व कार्य की समीक्षा व आगामी कार्यों की रूप रेखा बनाकर समयानुसार उसे पूर्ण करने का । जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी कांतिलाल जैन ने बूथ स्तर पर हो रहे सरल पोर्टल कार्यों की शक्ति केंद्र प्रभारीयों से जानकारी लिए एवं बचे हुए बूथों में शीर्ष कार्य करने का निर्देश दिए । 


मुख्यरूप से भाजपा वरिष्ठ दरबारी लाल देशमुख, गोवर्धन प्रसाद जायसवाल, गोपीराम साहू, जगदीश गुप्ता,  अमजद अली, डॉ. देवनारायण तांडी, बानी सोनी, साजन जोसफ,  संतोष कोसरे, गायत्री वर्मा, समीर रिजवी, देवेंद्र टंडन, मंडल उपाध्यक्ष पार्वती पंडित, मंडल कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, नरेश शर्मा, मंत्री लेमकला वैद्य, मोहन बागुल, लाकेश्वर साहू, संजय शुक्ला, कौशल साहू, श्वेता बख्शी, डॉ. भावना दिवाकर,चम्पा साहू,
मनोज यादव, आनंद गौतम, संजय साहू, निलेश बंजारे रामअवतार साहू, रोमनाथ साहू, सुनील साहू, महेश जैन, राजेश वर्मा, जीवन सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा, सतविंदर सिंह, शांतिलाल यादव, दशरथ पेंदरिया, अमृत दास नौरंगे,  रतन लाल वर्मा, अहिल्या यादव, शारदा गोटे, मीना वर्मा, स्नेहलता साहू,  सरिता राजपूत, सुनेति साहू, सरिता चंद्राकर,  पार्षद हेमा शर्मा भाजयुमो से गौरव शर्मा, अनुपम मिश्रा, पीयूष मालवीय, प्रांजल भारद्वाज, विपिन चावड़ा, राजकुमार यादव, राहुल कुमावत, अनिकेत यादव, राहुल भट्ट, राजदेव चौहान, करन राजपूत, अजय गोस्वामी, सुधीर कृष्णानी,दिनेश सोनी,जयकिशन निर्मलकर, प्रीतम निर्मलकर, मोनू निर्मलकर, अनिल मारकण्डेय,सुजित कुमार, डायमंड साहू उपस्थित रहे l

Sparsh
  • Related Posts

    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-मुरूमखदान व वृन्दानगर 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *