
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के कारण भारतीय सर्राफा बाजार में भी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी 28 जून 2021 को सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बढ़ोतरी हुई है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,221 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 66,854 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड के दाम में आज तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में खास बदलाव नहीं हुआ. आज आई तेजी के बाद भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 10,000 रुपये से भी ज्यादा नीचे है.सोने का नया भाव (Gold Price, 28 June 2021) – दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में महज 116 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली (Delhi) में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज मामूली तौर पर बढ़कर 1,782 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्त 2020 को गोल्ड की कीमत (Gold Prices) 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुई थी. इस आधार पर सोना इस समय अपने सर्वोच्च से 10,671 रुपये नीचे चल रहा है.

