
भिलाई।दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल लगातार दसवें दिन वृक्षारोपण के कार्यक्रम में आज पुलगांव कृष्णा पब्लिक स्कूल में पहुंचकर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से लगभग 1000 बच्चों से वृक्षारोपण का संकल्प दिलाया स्कूल के प्राचार्य ने उपस्थित प्राध्यापक एवं जनमानस को वृक्षों को सहेजने कर बड़े होने तक सुरक्षा करने की शपथ दिलायी सांसद विजय बघेल जी ने कृष्णा पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण करते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी और उसके प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बने थे पार्टी की स्थापना के 42 वर्ष होने पर मैंने निश्चय किया कि कम से कम 42 हजार वृक्षारोपण करे व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत के लिए अपने प्राण गंवाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी के उनके बलिदान पर उन्हें 42 हजार वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्कूल के प्रिंसिपल मयंक शर्मा विनोद उपाध्याय सहित शाला के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

कैलाश नगर सरस्वती शिशु मंदिर मे दुर्ग जिले के सभी शिशु मंदिर संस्थान के प्राध्यापक गण और समिति प्रबंधन के लोगो ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिसमें मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल जी व विद्या भारती ग्रामीण के प्रांत अध्यक्ष अभय सिंह ठाकुर विद्या भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रक्षा सिंह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह केंम्बो व सरस्वती शिशु मंदिर संस्थानों के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने घरों में एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर व जामुल थाना छत्तीसगढ़ भोजपुरी समाज जनकल्याण हॉस्पिटल के संचालक जेके पांडे वार्ड पार्षद पीयूष मिश्रा सभी ने अपने अपने कार्य क्षेत्र और अपने घरों में वृहद मात्रा में वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा ही नहीं संस्कार दिए जाते हैं उन्होंने बच्चों से कहा कि वह हर साल अपने जन्मदिन में एक वृक्ष लगाएं और अपने माता-पिता के जन्मदिन पर भी वृक्ष लगाएं वृक्षारोपण के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है आज जो कंक्रीट के जाल शहरों में बढ़ते जा रहे हैं यह हम सब के लिए चिंता का विषय है हमें जल को बचाने के लिए भी एक अभियान चलाने की आवश्यकता है जहां भी बड़े बड़े स्कूल बन रहे हैं भवन बन रहे हैं वहां पर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए अगर हम प्रकृति का यूं ही दोहन करते रहे तो हमें प्रकृति ने जैसे करोना मे अपना रौद्र रूप दिखाया अगर हम फिर भी सचेत नही हुए तो हमें निकट भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप शंकर लाल देवांगन , सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह , नगर पालिका निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी , शारदा गुप्ता , शैल मैडम , आकाश ठाकुर , राजू मित्रा, इंद्रभान पाटिल , कंवरपाल सिंह , पीयूष सिंह , कुलदीप शर्मा , तेजस कंसारी , राहुल भोसले , उदय भास्क , आशीष सिंह , गणेश साहू , राजू मल , नाजिर , जतिन वर्मा , मयंक गुप्ता , सनी यादव उपस्थित रहे।
सांसद विजय बघेल इसके पश्चात बी एन एस स्कूल सेक्टर 8 पहुंच कर स्कूल के समस्त प्राध्यापकों के साथ वृक्षारोपण किया एवं सांसद जी ने सभी बच्चों से एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से दी उन्होंने अपने संबोधन में कहां की पुलिस प्रशासन के दुर्ग जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा की भी प्रशंसा करते हुए की कहा कि उन्होंने सभी थानों को हरा भरा करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया स्कूल में एक कमरे का भी सांसद विजय बघेल ने लोकार्पण किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से स्कूल अध्यक्ष ई के एस नायर , जनरल सेक्रेटरी ई के एस पिल्लई , वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकरण नायर , आर शैलेश कुमार , सुभाष चंद्र , कोषाध्यक्ष उन्नीकृष्णन प्रदीप ,ए विशाल , दीप नायर , शारदा गुप्ता पूर्व पार्षद , महेश वर्मा अनिल मिश्रा , नितेश मिश्रा , बंटी नाहर , राजेश सिंह , नीशु पांडे , अजय जैन , हंसराज पटेल , शिवाजी , अब्दुल नासिर सोमेश त्रिपाठी , राहुल भोसले , संदीप सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

