
प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद पंडरिया ब्लॉक के सामाजिक बैठक में सम्मिलित हुए

कवर्धा। ब्लॉक स्तरीय निषाद समाज की बैठक ब्लाक पंडरिया जिला कबीरधाम में रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमें प्रदेश महासचिव बोधी राम निषाद संतोष कैवर्त(अंकेक्षक) के द्वारा विभिन्न नियमावली व एकता लोकतंत्र, समाजिक,राजनीतिक आर्थिक, सांस्कृतिक,विषय पर समानता का दृष्टिकोण जिसमें शोषणमुक्त एवं समतायुक्त समाज की स्थापना हो सके संदेश दिया गया। बेमेतरा जिला से पधारें पदाधिकारी रामअवतार निषाद जिला अध्यक्ष, नवागढ़ ब्लाक से अशोक निषाद एवं कबीरधाम जिला से संरक्षक महेतरू निषाद, तिरथ निषाद(मिठ्ठू),अध्यक्ष रामअवतार निषाद, जिला उपाध्यक्ष सरोजकान्त निषाद,अनुज निषाद, कोशाध्यक्ष ननकू निषाद, सचिव कुँवर सिंह निषाद, घनश्याम निषाद सलाहकार बी.आर. निषाद, ए. के.निषाद जिला युवा प्रकोष्ठ मोतीराम निषाद और नदियाँ तीर 32गांव(बैठक) से मोतीराम निषाद सचिव,सखाराम निषाद, रामानुजन निषाद, पांडातराई बैठक से अनुज निषाद, झुमुकलाल निषाद पंडरिया बैठक से अध्यक्ष रामखेलावन निषाद (खेलु),नरेन्द्र निषाद,घनश्याम निषाद व समस्त युवा साथी बैठक में शामिल हुए और सभी के नेतृत्व में ब्लाक पदाधिकारी का सर्व समति के चयन किया गया।
