
बेमेतरा । राज्य कर्मचारी संघ का जिला बैठक साहू छात्रावास भवन बेमेतरा में कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर चर्चा हुवा एवं जिला बेमेतरा के सभी विकास खण्ड में साजा, बेरला, बेमेतरा एवं नवागढ़ में आजीवन सदस्य एवं सामान्य सदस्य प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी अधिकारी कर्मचारियों का एकमात्र कर्मचारी हित और राष्ट्रहित में कार्य करने वाला संगठन है।

प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक ने बैठक में विस्तार से राज्य कर्मचारी संघ के बारे में विस्तृत जानकारी दिए और संभाग अध्यक्ष बोधी राम निषाद ने सदस्यता अभियान पर जोर देते हुए सभी ब्लॉक में कार्यकारिणी गठन एवं जिला कार्यकारिणी विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि राज्य कर्मचारी संघ पहले भी और आज भी निरन्तर कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेगा । इसी तारतम्य में बैठक पश्चात महिला बाल विकास में पदस्थ
पर्यवेक्षको के वेतन विसंगति दूर करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री छ. ग. शासन के नाम जिलाधीश महोदय बेमेतरा को ज्ञापन सौपा । जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता दीक्षित , प्रदेश अध्यक्ष महिला बाल विकास प्रकोष्ठ सरोज खोरबागड़े , जिला सचिव उषा किरण पांडेय , वीरेंद्र नामदेव , नागेंद्र सिंह , हरिसिंह राणा , मिला बंजारे ,अनुराधा जोगी , लोकेश सत्कार ,रामसिंह राजपूत इत्यादि अनेको संख्या में अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
