राधाकिशन दमानी 19 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 100 सबसे अमीरों में शामिल हुए

शेयर करें

दिल्ली। अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं. रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स चलाने वाले दमानी की नेटवर्थ अभी 19.2 अरब डॉलर है. दुनिया के 100 सबसे रईसों में वह 98वें नंबर पर हैं.

अब एक और भारतीय अरबपति बिजनेसमैन दुनिया के शीर्ष अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अरबपति निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) दुनिया के 100 सबसे अमीर लोगों में शामिल हो गए हैं. Bloomberg Billionaires दुनिया के 100 अमीरों की यह लिस्ट जारी की है.रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट्स चलाने वाले दमानी की नेटवर्थ अभी 19.2 अरब डॉलर है. दुनिया के 100 सबसे रईसों में वह 98वें नंबर पर हैं.

1990 से ही वैल्यू स्टॉक्स में निवेश आमतौर पर मीडिया से दूर रहने वाले राधाकिशन ने 1990 से ही वैल्यू स्टॉक्स में निवेश किया है और अपनी संपत्ति खुद बनाई है. इसके बाद वह फ्लैगशिप ब्रांड D-Mart के जरिए ऑर्गेनाइज्ड रिटेल बिजनेस में आए.

2021 में दमानी की वेल्थ 29 फीसदी बढ़ी 2021 में दमानी की वेल्थ 29 फीसदी यानी 4.3 अरब डॉलर बढ़ी है. दमानी को इस दौरान सबसे ज्यादा फायदा एवेन्यू सुपरमार्ट्स से हुई है. 2021 में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले तीन महीनों के दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में तेजी आई है.

D-Mart पर लगातार फोकस के बावजूद दमानी वैल्यू स्टॉक्स में निवेश करते रहते हैं. अरबपति निवेशक ने पिछले दो साल के भीतर सीमेंट मैन्युफैक्चर कंपनी इंडिया सीमेंट में 12.7 फीसदी हिस्सेदारी ली है. इसकी वैल्यू 674 करोड़ रुपए थी.अरबपति राधाकिशन दमानी ( Radhakishan Damani ) एक साधारण परिवार में पले-बढ़े हैं. दमानी का पालन-पोषण एक मारवाड़ी परिवार में मुंबई के एक कमरे के अपार्टमेंट में हुआ. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी ( Mumbai University ) में यूजी कॉमर्स की पढ़ाई के लिए प्रवेश लिया. लेकिन एक साल के बाद ड्रॉप आउट हो गए थे.

दमानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा दलाल स्ट्रीट में काम करने वाले अपने पिता की मृत्यु के बाद दमानी ने बॉल बेयरिंग कारोबार छोड़ स्टॉक मार्केट ब्रोकर और निवेशक बन गए. 1992 में हर्षद मेहता घोटाला सुर्खियों में आने के बाद उनके इस कारोबार में तेजी आई. राधा किशन दमानी ने साल 2000 में अपनी हाइपरमार्केट चेन डी—मार्ट ( D-Mart ) शुरू करने जैसा बड़ा फैसला लिया. 2002 में पवई में पहला स्टोर स्थापित किया. 2010 में इस चेन के 25 स्टोर खुल गए. इसके बाद कंपनी तेजी से बढ़ी और साल 2017 में सार्वजनिक हो गई. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

लो प्रोफाइल रहना करते हैं पसंद
अरबपति राधाकिशन दमानी लो प्रोफाइल रहते हैं. मीडिया की सुर्खियों से हमेशा दूर रहते हैं. भारतीय अरबपति राकेश झुनझुनवाला को उन्होंने स्टॉक ट्रेडिंग तकनीक सिखाई है. 2020 में वह 1650 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे सबसे अमीर भारतीय बन गए थे.

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री श्री शाह से की मुलाकात
    • June 6, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंनई दिल्ली // छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में माओवादी विरोधी…

    और पढ़ें
    लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री ने डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया
    • June 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा, सरकार ने देवी अहिल्याबाई को…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *