प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के ठेकेदार की लापरवाही के कारण हो सकती है बड़ी दुर्घटना

शेयर करें

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का भगवान ही मालिक
धमधा । धमधा दुर्ग स्टेट हाईवे मुख्य मार्ग मेन रोड से दानी कोकड़ी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लंबाई 8 किलोमीटर की स्वीकृति होने के बाद कार्य प्रारंभ करने की विधि 14 मई 2020 कार्य पूर्ण होने की संभावित तिथि 12 माह बकायदा सूचना बोर्ड पर चस्पा की गई है वहीं ठेकेदार द्वारा दी गई गारंटी की अवधि 5 वर्ष दर्शाया गया है आपको बता दें कि ठेकेदार ए बी पी एल गायत्री वेचर्स द्वारा लिया गया है जिनकी क्रियान्वयन देखरेख पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मार्गदर्शन में बनना है बीते एक दशक होने के बावजूद यह रोड का निर्माण खानापूर्ति करने हेतु आरंभ किया गया है रोड जहां से मुख्य मार्ग से आरंभ होना है वही दानी कोकड़ी तक यह रोड का निर्माण किया जाना है बावजूद ठेकेदार द्वारा रोड को खुदाई कर गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है वही सड़क के दोनों किनारे सोल्डर का निर्माण करना है जो अभी तक आरंभ नहीं हुआ है वही इस मार्ग में डामरीकरण 7.45 किलोमीटर व सीसी कॉंक्रीट 0.55 किलोमीटर का निर्माण करना है लेकिन यह सड़क कछुए की चाल पर आरंभ होकर निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है जिससे घटना दुर्घटना आम बात हो चुकी है बंधान का मिट्टी कार्य ट्रक से पानी डालकर रोलर से दबाया जाना है परंतु अभी तक ऊपर में गिट्टी बिछाकर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया है
आपको बता दें छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के क्षेत्र में यह निर्माण कार्य बीते एक दशक में समय के अनुरूप ना होना यह समझ से परे है वही विकास कार्य के नाम पर सड़क का टेंडर जारी करने के बाद समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों के ऊपर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही अति आवश्यक है तभी ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य को विकास की दिशा सही और समय पर करने की आवश्यकता होगी गौरतलब है कि मुख्य मार्ग से दानी कोकडी तक बनने वाला यह रोड दनिया बोरी को जोड़ता है यहां से आने वाले गांव करेली, बसनी,परोड़ा,दानी कोकड़ी,कन्हारपुरी के ग्रामीणों को मुख्यालय प्रतिदिन धमधा आना जाना पड़ता है दिन में वह मुश्किल से राहगीर यह रास्ते में अपनी दूरी तय करते हैं बड़ी मुश्किल से वही शाम होने के बाद यह मार्ग पर चलना काफी दुबर हो चुका है घटना दुर्घटना प्रतिदिन हो रही है जिसमें अभी तक ठेकेदार द्वारा संज्ञान नहीं ले कर काम आरंभ नहीं किया गया है विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें तभी यह सड़क निर्माण पूर्ण हो पाएगा।

Sparsh
  • Related Posts

    शासकीय पॉलीटेक्निक दुर्ग में पी.पी.टी./नान-पी.पी.टी. एवं लेटरल एंट्री की रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु अन्तिम अवसर
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर द्वारा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन कांउसिलिंग का कार्यकम जारी किया गया है। इस हेतु उनके अधिकारिक वेबसाईट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in…

    और पढ़ें
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु आवेदन 11 जुलाई तक आमंत्रित
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई-01 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र-मुरूमखदान व वृन्दानगर 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *