
निषाद केवट समाज का 19वा राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम सम्पन्न

बेमेतरा ।। छ.ग.निषाद(केवट)समाज ,जिला बेमेतरा एवं जिला रायपुर महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में 19 वा राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं श्री निषाद राज महोत्सव में जिला के सभी परिक्षेत्रो के साथ साथ छतीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हजारों के संख्या में एकत्रित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद निषाद ने कहा कि समाज की एकता और समाज के विकास के लिए हम सभी समाज के लोगों को एकत्र रहना चाहिए चाहे वह किसी भी पार्टी में हो समाज के हित के लिए उन बातों को भुला कर के हमें कंधोे से कंधा मिलाकर समाज के विकास करना चाहिए और सामाजिक भाइयों का सहयोग लेना चाहिए उसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एमआर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड और मछुआ महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि जब छ.ग.बना हैं तब से समाज को एकजुट करके एक पुल की तरह काम कर रहा हूं और समाज को आगे बढ़ाने के लिए पूरा छत्तीसगढ़ का दौरा करके समाज के लोगों को मैंने एकत्रित किया और आज स्थिति ऐसा हो गया है कि शासन को हमारे निषाद समाज को सोचने के लिए मजबूर है पार्टी चाहे जो कोई भी हो निषाद समाज को लिए बिना आगे बढ़ना मुश्किल है आज हमारे समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जिस तरह से आज कांग्रेस है उसी प्रकार से भाजपा में प्रकोष्ठ का गठन किया है यह समाज की एकता का ही प्रतीक है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र चौबे कृषि पशुपालन मत्स्य एवं संसदीय कार्य मंत्री ने अपनी उपस्थिति दी निषाद समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम में मंत्री ने उद्घोष मे कहा कि निषाद समाज आज निश्चित रूप से आगे बढ़ रहा है पहले निषाद समाज के लोग पुरानी परंपराओं के साथ काम करते थे लेकिन अब राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कराना और सामूहिक विवाह को बढ़ावा देना निश्चित रूप से निषाद समाज का शिक्षित होने का परिचय का संदेश देता है निषाद समाज के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने बहुत सारी योजनाएं उसके हित में काम करने के लिए कर रही है जिसमें अनुसूचित जाति में शामिल होना मछुआ नीति में परिवर्तन करना यह उसका उदाहरण है निषाद समाज के लिए बेमेतरा में छात्रावास और समुदायिक भवन के लिए जो भी उसके तरफ से सहयोग होगा वह करेगा और आने वाले समय में निषाद समाज के गरीब बच्चों के लिए वह शिक्षा के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में आशीष छाबड़ा बेमेतरा विधायक ने कहा कि कंतेली में बने निषाद समाज भवन के लिए अहाता बाउंड्री निर्माण के लिए तीन लाख की घोषणा किए और नए भवन का उद्घाटन किए समाज जिला बेमेतरा निषाद समाज के अध्यक्ष रामावतार ने कहा कहा की हमारे जिला निषाद समाज आज संगठित निषाद समाज है बेमेतरा जिला में आज चारों ब्लॉक में 4 अध्यक्ष है और 25 परीक्षेत्र है जिसमें सभी लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते समाज हित में हमेशा तत्पर ररते हैं आने वाले समय में हमारा समाज पहले से और मजबूत होगा और इसी तरह से राज्य स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन की तरह सामूहिक आदर्श विवाह एवं समाज में कुरीतियों को दूर करते हुए समाज को एक नई धारा देने के लिए हम निश्चित और सतत प्रयास करते रहेंगे जिसके मै जिला निषाद समाज के सभी पदाधिकारी को बधाई देता हूँ और रायपुर जिला महिला समिति की सहयोग हेतु आभार व्यक्त करता हूँ साथ ही पांतीय संगठन का ऐसा ही सहयोग कि उम्मीद करता हूँ कार्यक्रम का संचालन मनोज निषाद ,रेवा निषाद व नरेन्द्र निषाद ने किया और कार्यक्रम का समापन में आभार प्रदर्शन कमलेश निषाद जिला उपाध्यक्ष ने किया ।

जिला निषाद समाज के इस कार्यक्रम में पूरा छत्तीसगढ़ से जिला अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति है जिस पर कवर्धा से रामावतार व टीम मुंगेली से डॉक्टर भगवंता निषाद व टीम दुर्ग से अशोक निषाद व टीम प्रसाद निषाद राजनंदगांव से बिसे लाल निषाद शत्रुघ्न निषाद व टीम रायपुर से आनंद निषाद व टीम महासमुन्द से चमन निषाद व टीम ,बलोदाबाजार से मन्नू निषाद व टीम एवं अन्य सभी जिलों से उपस्थित होकर के इस कार्यक्रम को सहयोग एवं सफल बनाएं निषाद समाज के जिला पदाधिकारी में रामावतार निषाद उपाध्यक्ष कमलेश निषाद, ज्ञान प्रसाद निषाद ,कोषाध्यक्ष सुखराम निषाद सचिव वीरेंद्र शाह जिला मीडिया प्रभारी मनोज निषाद, सहायक संगठन सचिव शल राम निषाद , राम निषाद कार्यकारिणी सदस्य दुकान निषाद ,बाबूराम निषाद ,कृपाराम निषाद सलाहकार निषाद मार्गदर्शक नरेंद्र साद सहित जिला चपरासी बुद्धू निषाद फागू राम निषाद एवं रामू निषाद व प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम गरिमामय उपस्थिति में कृषि मंडी उपज मैदान में सफल रहा विशेष अतिथि श्रीमती शकुंतला साहू नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा ,सीताराम निषाद भाजपा संयोजक भुतपूर्व सैनिक परिषद , सुमन गोस्वामी शहर कांग्रेस अध्यक्ष , बंशी पटेल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी , श्रीमती अमृता निषाद
प्रदेश संगठन से आनंद निषाद प्रदेश अध्यक्ष, बोधी राम निषाद महासचिव , प्रेमलता निषाद उपाध्यक्ष, तिलक राम निषाद सचिव , सुशीला निषाद सचिव , चिंता राम निषाद संगठन सचिव , मन्नू लाल निषाद उप संगठन सचिव, सन्तोष केवर्त अंकेक्षक , जिला अध्यक्ष गण बेमेतरा से रामवतार निषाद , राजनांदगांव से बिसेलाल निषाद , महासमुंद से चमन निषाद , कवर्धा से रामवतार निषाद , दुर्ग से अशोक निषाद , मुंगेली से भगवन्ता निषाद , थांनखमरिया से राजकुमार निषाद इत्यादि।
