
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत चबूतरा एवं दुकानों का आबंटन किया गया था! किरायेदारों ने आबंटन के पश्चात निगम को किराए की राशि देना बंद कर दिया! जिन्हें योजना विभाग की ओर से अंतिम नोटिस जारी किया गया है! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत खुर्सीपार गेट के पास निर्मित 48 चबूतरा, तथा जवाहर नगर एमआर-9 में निर्मित 68 दुकानों में दुकानदारों को आबंटन किया गया है! कई दुकानदारों ने लंबे अरसे से किराए की राशि जमा नहीं की है तथा कुछ का बकाया भी है! इस प्रकार के दुकानदारों को निगम ने दो से तीन बार नोटिस जारी किया हुआ है, बावजूद दुकानदार किराए की राशि जमा नहीं कर रहे हैं!

इन लोगों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए निगम मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 में राशि जमा किए जाने के लिए कहा जा रहा है! योजना शाखा के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम नोटिस देने के बाद भी यदि किराए की राशि जमा नहीं की जाती है तो इनका आबंटन निरस्त करते हुए दूसरे को दुकान एवं चबूतरा आबंटित किया जाएगा और बकायेदारों से बकाया राशि की वसूली निगम अधिनियम के तहत की जाएगी! चबूतरो पर व्यवसाय करने वाले हितग्राहियों को 100 रुपए महीने किराया तथा दुकानों पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को 717 रुपए महीने का किराया जमा करना है, परंतु कई ऐसे दुकानदार हैं जिन्होंने किराए की बड़ी रकम अभी तक निगम को नहीं दी है, जिससे निगम के राजस्व की हानि हो रही है! ऐसे दुकानदारों पर लगाम कसने के लिए सूचना पत्र जारी करते हुए तामिली कराई जा रही है!
कई दुकानदारों का लाखों रुपए बकाया* कई ऐसे बकायदार हैं जिनका लाखों रुपए किराए देना शेष है! बड़े बकायेदारों की बात करें तो जितेंद्र सेन का 116154 रुपए, नरेंद्र माहूंले का 111852 रुपए, बृजेश कुमार राठौर का 105399 रुपए, संतोष कुमार का 44554 रुपए, रवि प्रकाश का 45171 रुपए, के गणेश का 45171 रुपए, सुनील गुप्ता का 46605 रुपए, अनुराधा शर्मा का 48039 रुपए, सलालुद्दीन का 45171 रुपए, कन्हैया यादव का 72227 रुपए, गौतम सिन्हा का 75812 रुपए, हेमंत सिंह का 50190 रुपए, उमाशंकर का 45171 रुपए, कविता साहू का 45171 रुपए एवं शिव शंकर का 53775 रुपए किराया बकाया है, इसके अतिरिक्त भी कई बकायादार हैं जिन्होंने अपने किराए की राशि जमा नहीं की है, जिन्हें अंतिम नोटिस थमाया गया है!
