महापौर ने पार्षद के साथ सकरी गलियों में पैदल घूमकर लोगो के बीच पहुँचे

शेयर करें

दुर्ग। नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्ड 27 और 28 पोलसाय पारा क्षेत्र व बांस पारा क्षेत्र की विभिन्न जगहो पर पैदल दौरा कर वार्ड के विभिन्न समस्यों से रूबरू हुए तथा सड़क,नाली साफ सफाई तालाब और प्रकाश आदि से सम्बंधित समस्यों के त्वरित निराकरण के सबन्ध में मौजूद अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भ्रमण के मौके पर वार्ड पार्षद मनीष बघेल,पार्षद ओमप्रकाश सेन, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव निगम अधिकारी सहायक अभियंता जिंतेंद्र सैमया, उपअभियंता वीपी मिश्रा,उपअभियंता मोहित गुप्ता,स्वच्छता निरीक्षक जसवीर भुवाल,सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष यादव,सफाई दरोगा राजू सिंह,महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज वार्डो में पाटनकर कालोनी के सकरी गलियों में से होते हुए पोसलाय पारा लक्ष्मी नारायण मंदिर,श्याम नगर,पोलसाय पारा तालाब के आस पास होकर वार्ड 28 बॉस पारा,पचरी पारा के गलियों के अलावा चार्ज के सामने गलियों के नालियों में कचरा जाम की स्थिति को देखते हुए साफ करवाने के निर्देश दिए।वार्डो के कुछ जगहों पर टूटी नाली और नालियों के जीर्ण – शीर्ण स्थिति का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक मरमस्त और सुधार कार्य कर नालियों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए।
नालियों में पानी बहाव सुचारु रूप से हो तथा नालियों में जाम की स्थिति निर्मित न हो।पाटनकर गली लोगो ने पानी साफ आने की बात कही, गलियों में लाइट बंद की शिकायत पर तत्काल प्रकाश व्यवस्था के लिए उन्होंने निर्देश दिए।सड़क मरमत,तालाब के आस पास सफाई के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए और तालाब स्थित नगारची भवन में ऊपर पीछे के हिस्से में सेलेप,कलर और टाइल्स लगवाने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए।पार्षद की शिकायत की बांस पारा सुलभ शौचालय के पास नाली से पानी निकासी नही हो पा रहा है।उन्होंने तत्काल नाली से पानी निकासी के लिए व्यवस्था करें।उन्होंने वार्ड 27 और 28 के सकरी गलियों के बस्तियों में पैदल भ्रमण करते हुए वहां के निवासियों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को जाना तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।मौके पर ब्लाक अध्य्क्ष राजकुमार पाली,अजय मिश्रा,अमोल जैन,राकेश दुबे,सन्नी साहू,मायूब अली,एनी पीटर, उपस्थिति रहे।

Sparsh
  • Related Posts

    आईआईटी भिलाई का पांचवां दीक्षांत समारोह में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन संपन्न
    • November 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई का पांचवां दीक्षांत समारोह सोमवार, 10 नवम्बर 2025 को परिसर स्थित नालंदा हॉल में आयोजित किया गया। इस समारोह में जम्मू और…

    और पढ़ें
    दुर्ग के 300 ग्राम पंचायत के 332 वार्ड हुए बाल विवाह मुक्त
    • November 8, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दुर्ग जिले में पिछले 25 वर्षों में अविस्मरणीय उपलब्धि हासिल की गई है, जिसने ज़िले के बाल स्वास्थ्य परिदृश्य को पूरी…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *