
दुर्ग l नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज दुर्ग न्यू आदर्श नगर में विधायक ने महापौर,सभापति, पर्यावरण प्रभारी समेत बड़ी संख्या में मीनाक्षी नगर,पोटिया रोड लेमन गार्डन में नींबू का पौधा लगाया गया, महापौर ने कहा की नीबू के पौधे में प्रचुर मात्रा में विटामिन पाया जाता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक हो,इसी को ध्यान में रख कर नीबू का पौधा लगाया गया है और आम नागरिको से भी अनुरोध की गई है कि अधिक से अधिक पौधा लगाए।

इस मौके पर छ.ग.वेयरहाउसिंग कॉर्परेशन के अध्यक्ष,केबिनेट मंत्री का दर्जा अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव,पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा,पूर्व महापौर एवं सदस्य छ.ग.राज्य पिछड़ा आयोग आर.एन.वर्मा,अल्ताफ़ अहमद पार्षद राजकुमार नारायणी,पार्षद प्रेमलता साहू, एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता,अंशुल पांडे,हरीश साहू,पोषण साहू,हनीफ़ निज़ाम,विकास यादव अनीस रज़ा समेत अन्य मौजूद थे।इस कार्यक्रम के दौरान विधायक अरुण वोरा ने कहा इस वृक्षा रोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा की आपदा में हमारे ऑक्सिजन के महत्व को जाना है! वृक्षारोपण अभियान में शहर के सभी नागरिको की भागीदारी हो।
इस वृक्षारोपण अभियान में सभी ने बढ़ चढ़ कर वृक्षारोपण का कार्य किया मौजूद लोगों ने भी 1-1 नींबू का पौधा लगाय!मीनाक्षी नगर लेमन गार्डन के हरियाली को लोगो ने मिल जुलकर सहेजने का संकल्प लिया।
