
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी एवं केंद्र के भाजपा शासित मोदी सरकार को बताया किसान विरोधी

धमधा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आज बस स्टैंड मेन रोड पर केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण उत्पन्न खाद और बीज की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन भूपेश सरकार के द्वारा 12 लाख मेट्रिक टन खाद की मांग केंद्र सरकार से की थी क्योंकि आज तक केवल 7 लाख मेट्रिक टन ही पूर्ति कर पाई है जिससे पूरे राज्य में खाद बीज की कमी किसानों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है जिसके कारण आज राज्य में खाद की आपूर्ति नहीं की जा पा रही है और किसान आज किसानी आड़े मौके पर पर्याप्त खाद एवं बीज ना मिल पाना परेशानी का सबब बन गया वही खाद पूर्ति के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा धमधा तहसीलदार रामकुमार सोनकर को छत्तीसगढ़ महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन पत्र सौंपी गई।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव गुप्ता ,बीज निगम सदस्य जालम पटेल,जिला पंचायत सभापति शमशीर कुरैशी दालु साहू,मधुसूदन राणा,प्रहलाद यादव,अनिल साहू,अरुण साहू,हिम्मत ढीमर,मनोज यादव,विक्रांत ठाकुर, महेश बया, रामेश्वर साहू,धर्मेंद्र साहू,जीवन निर्मलकर,बिसाहू वर्मा,जितेंद्र वर्मा,मोहन साहू ईश्वरी निर्मलकर,हीरा साहू देवेंद्र चंदेल,अगनु पाल,हरक साहू ,आशीष पांडे ,उमेशचंद्र यादव,गंगाधर निषाद,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजत नायक,गुमान धनकर,परमेश्वर साहू,देवनाथ सोनकर, तोखनसाहू,सुमंत ताम्रकार,दुखवा पटेल,नंद निर्मल संदीप गुप्ता,सुरेंद्र यादव,अनिल सेन,नीरज राजपूत,हरकलाल साहू,तरुण देवांगन,हर्ष अहीर,छत्रपाल चंदेल,त्रिलोकी पटेल,रमेश शर्मा,सुरेश ढीमर,सुयश ताम्रकार,भानु साहू,अविनाश मिश्रा,विनोद पटेल,सुधांशु ताम्रकार, मोहन यादव,विजय ढीमर,अनूप गुप्ता, ठाकुर राम साहू,कमल किशोर चंदेल,वरुण मरकाम लुमेश्वर पटेल सहित पूरे क्षेत्र के कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही कार्यक्रम में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का सभापति शमशीर कुरैशी ने आभार व्यक्त किया।
शिव कुमार वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धमधा
किसान परेशान है इस बहुत बड़े पूर्णा काल के बावजूद आज छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को मजदूरों को राहत भरी सांस दे रही है जिससे केंद्र सरकार के पेट में दर्द उमड़ गया है और वह इस तरह खाद की आपूर्ति में कमी करके छत्तीसगढ़ सरकार से अपना बदला पूरा कर रही है।
राजीव गुप्ता जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी दुर्ग
निश्चित तौर पर केंद्र की मोदी सरकार अपने हर वायदों में हर बातों में पूर्ण रूप से फेल है जुमलो के अलावा और कुछ भी नहीं बना सकती। इनको किसान मजदूर व्यापारी वर्ग की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है आज जिधर देखो उधर महंगाई पेट्रोल डीजल गैस तेल जैसे अन्य दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्रियों का मूल्य उछाल में है वही खुद को किसान हितैषी कहने वाली सरकार किसानों को खाद भी पूर्ति नहीं कर पा रही है जोकि बहुत बड़ी गंभीर समस्या किसानों के लिए बन चुकी है।
