
दुर्ग। कौशलेन्द्र पटेल छावनी के नये सीएसपी होंगे वहीं भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव दुर्ग के नये नगर पुलिस अधीक्षक होंगे।

इस आशय के आदेश छ.ग. शासन के गृह विभाग ने आज जारी किया है। आदेश के अनुसार 2018 बैच के पुष्कर शर्मा अम्बिकापुर के नये सीएसपी , योगेश कुमार पटेल रायगढ़ के नये सीएसपी, 2019 बैच के गौरव राम प्रवेश राय, राजनांदगाँव के नये सीएसपी , सुश्री रत्ना सिंह आजाद चौक रायपुर की नयी सीएसपी होंगी वहीं सीएसपी दुर्ग कौशलेन्द्र पटेल छावनी भिलाई के नये सीएसपी अम्बिकापुर के सीएसपी सुरेन्द्र साय पैकरा अम्बिकापुर में ही उप पुलिस अधीक्षक अजाक , आजाद चौक रायपुर के सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक उप पुलिस अधीक्षक अजाक जशपुर , सीएसपी रायगढ़ चन्द्रकांत गवर्ना अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर होंगे, राजनांदगाँव के सीएसपी लोकेश देवांगन उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मानपुर बनाये गये हैं।
