
अहिवारा। नगर कांग्रेस कमेटी अहिवारा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आउटरीच अभियान के तहत कोरोना से पीड़ित व दिवंगतों के परिवार को लाभ पहुंचाने माननीय मंत्री गुरु रूद्र कुमार के मार्गदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के आदेशानुसार अहिवारा के वार्ड नंबर 12 में आज आउट रिच अभियान के तहत पीड़ित परिवारों के घर घर जाकर फार्म भरे गए पीड़ित परिवारों का हाल चाल पूछा गया जिसमे जिला उपाध्यक्ष कैलाश नाहटा , महामंत्री रज्जाक खान , जिला सचिव अनिल श्रीवास्तव समन्वयक , राजू यादव रंजित रंधावा , नितेश देवांगन , शिव साहू , मंजूषा यादव , सेवा दल अध्यक्ष रामपाल नाविक जी टीकमचंद साहू जी पार्षद हेमंत साहू जी प्रदीप साहू असलम राहुल भट्ट मुकेश लोकेश टिक्कू भट्ट सुमित फिरदौस प्रियांसु आदि उपस्थित थे

