
जामुल । थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय के निर्देश पर थाना जामुल टीम द्वारा मुखबीर सुचना मिलने पर कुछ व्यक्ति द्वारा चोरी का मोटर सायकल बदल बदल कर चला रहे है कि सुचना पर संदेही वेदराम साहू पिता भूषण लाल साहू ग्राम कुरूद उम्र 27 वर्ष, यशवंत कुमार साहू पिता मनहरण साहू शिवपुरी जामुल उम्र 28 वर्ष एवं बलराम विश्वकर्मा पिता मनहरण विश्वकर्मा ग्राम कुरूद उम्र 19 वर्ष को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी ने एक दूसरे से पूर्व से परिचित होना बताए एवं अलग अलग जगह से दो मोटरसाइकिल चोरी करना बताए जिसमे लगभग दो माह पूर्व दरगांव धमधा मंडई देखने गये थे । जहा रोड किनारे शराब के नशे में पड़े व्यक्ति का मोटरसाइकिल एच.एफ. डीलक्स चेचिच न. MBLH157J9D7278 इंजन न. HA11EMJ9D20750 धमधा देवकर के मध्य लगभग 15 दिन पहले बड़ी के सामने खडी होण्डा युनिकोंन मोटरसाइकिल चेचिच न. MF4KCO93M9811459 इंजन न. KC09E7776211 को चोरी करना कबुल करते हुए गाड़ियों को बरामत कराये हुए जप्ति उपरान्त आरोपीयो को धारा 41(1+4) जॉ.फौ. /379 भादवि के तहत गिर कर न्याय, रिमाण्ड पर भेजा गया है।

सम्पूर्व उपनिरीक्षक जे.डी दीवान, प्रधान आरक्षक डी सुमन, आर. संजय, मनहर, महेश बछोर, श्याम सिंह,
आसीफ अली, प्रदीप यादव, अमीत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
