
भिलाई । पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी एन मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर आर के जोशी के मार्गदर्शन में थाना सुपेला के द्वारा मोटर सायकल चोरियों के मामलों में आरोपी पता तलाश एवं धर पकड़ की कार्यवाही हेतु थाना स्तर पर पृथक से टीम बनाकर पतासाजी में लगाया गया था प्रार्थी सतीश कुमार तिवारी के बताया की मोटर सायकल स्प्लेंडर चोरी के रिपोर्ट अपराध क्रमांक 800/2021 धारा 379 भादवी कायम किया गया था ।

इस बीच मुखबिर सूचना के आधार पर पुराने मोटरसाइकिल चोर राहुल गौतम को उठाकर हिकमत अमली से पूछताछ किया गया जो बताए गए कि 2 अक्टूबर को फ्लैट नंबर 502 दीनदयाल कॉलोनी खमरिया से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक CG07AC 5258 को चोरी कर ले जाना स्वीकार किया चोरी किए गए मोटरसाइकिल कीमत ₹30000 को जप्त कर। वाजाप्ता शुमार किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश ध्रुव, प्रधान प्रधान आरक्षक संतोष शर्मा, आरक्षक उपेंद्र सिंह, जुनैद सिद्धकी का विशेष योगदान रहा ।
