गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा द्वारा मिनी माता की 49 वी स्मृति दिवस का आयोजन सतनाम भवन भिलाई – 3 में किया

शेयर करें

भिलाई। गुरु अगरदास सतनामी कल्याण संगठन भिलाई चरोदा द्वारा मिनी माता की 49 वी स्मृति दिवस का आयोजन सतनाम भवन भिलाई – 3 में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त के प्रतिनिधि के रूप में एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता निर्मल कोसरे अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण, राजमहंत गुलशन ढींढे प्रदेश सदस्य भाजपा अजा मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारिका चंद्रवंशी अध्यक्ष भाजपा अजा मोर्चा जिला भिलाई रानी डे साहब वर्मा एल्डरमैन नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा उपस्थित थे! कार्यक्रम का प्रारंभ जैतखाम व माता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा पाठ कर प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों को मिनीमाता स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान स्वरूप शील्ड भेंट किया गया तथा समिति की ओर से अतिथि मुख्य के प्रतिनिधि निर्मल कोसरे को 30 लाख रूपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त अतिरिक्त सतनाम सामुदायिक भवन की मांग की गई जिसमें निर्मल कोसरे द्वारा भुनेश्वर बघेल जी को उक्त मांग पत्र अग्रेषित कर उनकी सहमति से उक्त मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा कहा गया ।

उक्त कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने मिनीमाता के जीवन पर प्रकाश डालें कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नोटरी मोतीराम कोसले आभार प्रेमसागर चतुर्वेदी ने किया कार्यक्रम में में विशेष रूप से गोकरण भारती, अर्जुन महिलांग, रंजन कोसरे, गीतेश्वरी बघेल, महेश खरे, पारथ बंदे, बाबूलाल बांधे, भगवानदास कुर्रे, हरीश चंद्र टोडर, यूवराम गायकवाड, कन्हैया लाल जांगड़े हनुमान सिंह सोनवानी, जय नारायण घृतलहरे, दिलीप बंदे, रोशनी बंजारे, गणेश राम चेलक, अशोक मंडारे, सालिकराम राट्रे, उदयराम लहरें, कार्तिक मारकंडे सुमित कुमार बंजारे, जीके भारद्वाज, डीके कोसले, डीके नारंग, कामता लाडले, संतोषी ढिंढे, दीपमाला, रेखा राय चंदन बंजारे, दूज बाई बंदे, केरा बाई बंदे, सरिता जंगम, राजेश जंगम ननकी बाई भारती, सुनील भारती ममता जांगड़े, डॉक्टर अंजली जोशी, डी कल्याणी, भंवर सिंह डहरिया, आदि उपस्थित थे !

Sparsh
  • Related Posts

    जिला रोजगार कार्यालय में सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
    • July 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग //  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 28 जुलाई 2025 से प्रति सप्ताह न्यूनतम 20 आवेदकों के समूह हेतु निःशुल्क सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।…

    और पढ़ें
    शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का सकारात्मक प्रभाव: ग्रामीण स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में आया सुधार
    • July 10, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदुर्ग // राज्य शासन द्वारा शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का सकारात्मक असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *