दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पऊवारा स्कूल परिसर में किया वृक्षा रोपणकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

शेयर करें

दुर्ग // दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाऊवारा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर वृक्षारोपण कर मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। और को संबोधित करते हुए कहा यह अभियान प्रकृति और परिवार दोनों के प्रति श्रद्धा भाव का प्रतीक है।

पिछले वर्ष देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत किया था आज अनवरत जारी है एक पेड़ मां के नाम एक नई और प्रेरणादायक पहल है इसका मुख्य उद्देश्य मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ बढ़ावा देना है इसी के तहत आज ग्राम धनोरा में सभी स्कूली बच्चों के सामूहिक प्रयास से पेड़ लगाया गया है l

आप सभी से निवेदन है कि जहां भी खाली जगह मिले अपने घर , स्कूल कालेज तालाबपार, खेत, खलिहान,अपने ऑफिस अपने अपने कार्य क्षेत्र में एक पेड़ अवश्य रूप से लगाएं और धरती माता का श्रृंगार करे। साथ ही धरती माता को प्लास्टिक मुक्त करने जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करने प्रेरित किया

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू ने प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बच्चों प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दिया और प्राकृति को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील किया और गांव गांव में बर्तन बैंक स्थापना के लिए प्रेरित किया ।

इस अवसर प्रमुख रूप से जिला पंचायत व सभापति सदस्य श्रद्धा साहू जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी बोरीगारका सरपंच चुम्मन लाल यादव पाऊवारा सरपंच मीना यादव उपसरपंच विकास साहू शाला विकास समिति अध्यक्ष ऋषि देशमुख, हेमंत साहू, श्रीमति रानू साहू ,होमन साहू पूर्णिमा साहू विधायक प्रतिनिधि राजेश गजपाल, खुमान साहू, शत्रुहन साहू,गणेश साहू, मेशराम तेजराम साहू, पंचगण श्रीमती मनीषा साहू,रेखा साहू, भारती देशमुख प्रीतम साहू, कुंती बंजारे, ज्ञानेश्वरी साहू, गणेश साहू,तेजराम साहू शाला परिवार से प्राचार्य हेमलाल जांगड़े,बीआरसी,श्रवण सिंहा प्रधान पाठक रमेश कुमार नोरके प्रधान पाठक तेजेश्वरी गौरी, शिक्षक प्रेम लाल साहू संकुल समन्वयक रंजना देशमुख शिक्षिका पूर्णिमा चंद्राकर, संतोषी साहू चेतन साहू सहित पालकगण छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Sparsh
  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रेम राजन रौतिया ने इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग में दिलाया स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री श्री साय से की मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक विजेता पावरलिफ्टर प्रेम राजन रौतिया ने सौजन्य मुलाकात की।…

    और पढ़ें
    मुख्यमंत्री श्री साय से मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ डॉ. अंजली पवार ने की सौजन्य मुलाकात
    • July 12, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर, // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मिस यूनिवर्स छत्तीसगढ़ 2025 डॉ. अंजली पवार ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री साय ने डॉ….

    और पढ़ें