
दुर्ग । दुर्ग निगम के 10 केन्द्रों में कोविशिल्ड और को वैक्सीन का लगाया जाएगा टीका: पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर 7 अक्टूबर दिन गुरुवार को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड और को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। कोविशिल्ड और को वैक्सीन के लिए निर्धारित किए 10 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
इन केन्द्रों में लगेगा कोविशिल्ड एवं को वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका –
01.महावीर कोविड़ सेंटर-कोविशिल्ड 200,को वैक्सीन 200 डोज
02.यूपीएचसी धमधानाका -कोविशील्ड 150,को वैक्सीन 150 डोज
03.यूपीएचसी पोटियाकला – कोविशील्ड 150,को वैक्सीन 150 डोज
04.यूपीएचसी बघेरा – कोविशील्ड 150,को वैक्सीन 150 डोज
05.कुशाभाऊ ठाकरे भवन – कोविशील्ड 150,
06.कृष्णा धर्मशाला – कोविशिल्ड 150,को वैक्सीन 150 डोज
07.गांधी नगर सामुदायिक भवन – कोविशिल्ड 150
08.कातुलबोर्ड बटालियन – कोविशील्ड 150
09.नेहरू स्कूल तकियापारा -कोविशील्ड 150
10.बोरसी सांस्कृतिक भवन -कोविशील्ड 150,
कुल वैक्सीन कोविशील्ड 1550 डोज और को वैक्सीन 800 डोज उपलब्ध किया गया है।

