
दुर्ग जिले में 6 से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन

दुर्ग जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने जिले में बढ़ते कोविड19 के संक्रमण के प्रभाव को तोड़ने के लिये तत्काल पूरे दुर्ग जिले में तालाबंदी लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।मार्च महीने से जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की संख्या में लगातर वृद्धि होती रही है जो अभी भी चिंताजनक है ।जिले में 1अप्रेल से 45 वर्ष की आयु के लोगो को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है ,जिले में लॉकडाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे।इस दौरान जिलाधीश ने लोगो को धैर्य रखकर प्रशासन का सहयोग करने को भी अपील की है।
