डीजल पेट्रोल के बढ़ते महंगाई को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामुल ने दिया एक दिवस धरना

जामुल ।। ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल द्वारा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के कीमत में लगातार वृद्धि के कारण महंगाई की मार से मध्यमवर्गीय परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है।केन्द्र सरकार के गलत नीति के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद विद्याचरण शुक्ल की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर वक़्ताओ ने स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ल की जीवनी पर अपने विचार रखे।उसके बाद बंसल पेट्रोल पम्प जामुल के पास मोदी सरकार तथा पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के कीमत में लगातार वृद्धि के लिए जमकर नारेबाजी कर विरोध किया गया विरोध प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी जामुल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार ,एल्डरमेन जीवन चन्देल , एल्डरमेन दोपती साहू , एल्डरमेन अशोक वर्मा , भगत सिंह , लल्लन सिंह , प्रदीप कुमार सिंह पूर्व एल्डरमेन , कमलेश साहू , ओम प्रकाश यादव , संजय देशलहरा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति थे।







