
जामुल । “प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच” के तत्वावधान में “लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती” के अवसर पर कोविड महामारी के दुसरे लहर की भयावह स्थिति में अपनी सेवाएँ देने वाले का समम्मान।

मानवता का परिचय देने वाले “प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच” के सक्रिय पदाधिकारी,जामुल पालिका क्षेत्र में सेवारत सभी डाॅक्टर (चिकित्स), मेडिकल स्टोर संचालक, पैथालॉजी लैब संचालक व ‘निःशुल्क कोविड केयर सेंटर जामुल’ के सफल संचालन में अपने आर्थिक सहायता से महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करने वाले सेवाभावी महानुभावों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर संस्था के मार्गदर्शक युवराज वैष्णव, पुरण सिंह चौहान अभिषेक शर्मा, विनय साहू एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यों ने सभी के प्रति आभार जताया।
