छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, रायपुर में भानुप्रताप सिंह जनजाति आयोग के अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण किया गया

शेयर करें

रायपुर । आज 15 अगस्त के 75 वां ‘‘ स्वतंत्रता दिवस ‘‘ के पावन अवसर पर भानुप्रताप सिंह, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, रायपुर के मुख्य आतिथ्य में आयोग कार्यालय के प्रांगण में प्रातः 7.30 बजे ध्वरोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।


इस अवसर पर देश के आजादी के लिए समर्पित समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर जवानों तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के वीर शहीदों को शत् शत् नमन किया गया एवं देश प्रेम की भावना को याद किया गया

अध्यक्ष के द्वारा समस्त देशवासियों को ‘‘ 75 वें ‘‘ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।


इस अवसर पर अध्यक्ष के द्वारा आजादी के 75 वें वर्षगाठ एवं छ.ग. राज्य स्थापना उपरान्त अब तक राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विकास एवं उनके संवैधानिक हितों की रक्षा हेतु छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के तात्कालीन पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सहभागिता को सराहा गया। इसी कड़ी में छ.ग. राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की संवैधानिक हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा जो दायित्व सौंपते हुए माननीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है, उसे पुरा करने वर्तमान में नियुक्त पदाधिकारियों, आयोग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आपसी सहयोग से उनके हितों में कार्य के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

उपाध्यक्ष, राजकुमारी दीवान के द्वारा भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए आयोग समस्त पदाधिकारियों, अधिकारी एवं कर्मचारी को शुभकामनाएं दी गई।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष, भानुप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष, राजकुमारी दीवान एवं सचिव के.एस. ध्रुव, शशिकुमार सिंह गणमान्य नागरिक तथा आयोग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Sparsh
  • Related Posts

    राज्यपाल श्री डेका से छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर // राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय ने सौजन्य भेंट की। उन्हों ने रायपुर जिले…

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिन्दूर: भारत की ताकत, संकल्प और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण- मुख्यमंत्री श्री साय
    • July 16, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंरायपुर, 15 जुलाई 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कुशल रणनीति और नेतृत्व क्षमता को पूरे…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *