
जामुल । छत्तीसगढ़ क्रांति सेना समिति जामुल द्वारा हरेली महोत्सव एवं रैली का कार्यक्रम 12 अगस्त दिन गुरुवार सुबह 9 बजे रावण भाठा में मनाया जाएगा।

जिसमे रैली का कार्यक्रम जामुल, शिवपुरी, सुरडूंग, खेरधा में होगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के क्रांति सेना के सदस्य अप्पू मेश्राम, जागेश्वर वर्मा, लक्ष्मण ठाकुर, शेखर वर्मा, रमेश साहू, मानसिंह यादव, पूरन साहू, बसंत साहू, सोमदत्त सिन्हा, ललित यादव, गोपी वर्मा एवं क्रांति सेना के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

