
भिलाई। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता आजकल दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मुलाकात की थी और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी मुलाकात की पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सिहदेव ने इसे प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास का मुद्दा पर चर्चा बताया गया था।

वही दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी लगाई थी ।कार्यकर्ताओं ने जमकर भुपेश बघेल के पक्ष में बोल रहे थे छत्तीसगढ़ अड़ा हुआ है भुपेश दाऊ के साथ खड़ा है वही मुख्यमंत्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ में किसानों की सरकार है आदिवासियो की सरकार है किसान का बेटा मुख्यमंत्री बना है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पिछले कई दिनों से आतंरिक कलह उभरकर सामने आई है।छतीसगढ़ में विधानसभा सत्र के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की नाराजगी भी उस समय देखने को मिली थी।बरहाल पार्टी ने इसे आंतरिक मामला बताकर समय में इसे सुलझा लिया गया था।कांग्रेस आलाकमान ने उस समय विधायक बृहस्पति सिह को भी नोटिस जारी किया गया था।
प्रदेश में ढाई वर्ष के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ समय से तरह तरह के बयान भी आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस ने इसे अपने बयान में सिरे से खारिज कर दिया गया था।लेकिन गुरुवार को कई विधायक को के दिल्ली जाने से यह मामला फिर से हवा का रुख किया है।
आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल भी दिल्ली जा रहे हैं पत्रकारों ने पूछेंने पर कहा कि वेणुगोपाल के मैसेज मिलने से आदरणीय राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली जा रहा हूँ।
