साईकिल रैली द्वारा युवाओं ने गाव गांव जाकर करोना जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

शेयर करें

साईकिल रैली द्वारा युवाओं ने गाव गांव जाकर करोना जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ दुर्ग के युवा समिति के द्वारा फिट इंडिया हिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली के रूप में दिनांक 13 फरवरी को साईकिल हाईक का आयोजन ग्राम सगनी में किया गया ।ग्राम सगनी दुर्ग से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां तक रोवर्स और रेंजर्स बड़ी संख्या में ग्राम सगनी साइकिल के द्वारा पहुंचे और रास्ते में सभी गांव में करोना जागरूकता में भागीदारी की गई । स्थानीय कार्यालय के समीप प्रातः 8:30 पर सभी रोवर रेंजर इकट्ठे हुए । जहां से सभी साइकिल हाइक के रूप में जागरूकता नारे लगाते हुए आगे गए और सगनी ग्राम पंचायत में वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया । इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य भी किया गया ।
कार्यक्रम का आयोजन युवा समिति के माध्यम से किया गया इस अवसर पर युवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला एवं उपाध्यक्ष कुमारी डिगेश्वरी साहू हाइक में साथ में रहे । हाइक में सम्मिलित सभी युवा समिति के रोवर रेंजर जिनमें ग्राम नागपुरा ,जामुल, करंजा भिलाई ,कचांदूर समोंदा,नंदकट्ठी, मेडेसरा एवं अन्य स्थानों के युवक युवतियां सम्मिलित हुए ।

इस आयोजन में उत्साह बढ़ाने के लिए जिला संघ दुर्ग के जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख जिला के सहायक लीडर ट्रेनर हेतराम ध्रुव श्रीमती सरस्वती गिरिया श्रीमती हेमा चंद्रवंशी जिला संघ के उप सचिव त्रिलोक चंद्र चौधरी जिला संघ दुर्ग के जिला संगठन आयुक्त अवधेश विश्वकर्मा रोवर लीडर दुर्गेश शुक्ला एवं स्थानीय ग्राम पंचायत के सम्मानीय नागरिक गण सम्मिलित हुए । जहां पर श्री त्रिलोक चंद चौधरी एवं श्रीमती सरस्वती गिरिया के द्वारा स्काउट गाइड के बेसिक जानकारी युवक-युवतियों को प्रदान की गई । चुम्मन लाल यादव वैश्विक कार्यक्रम फ्री बीइंग मी और मैसेंजर ऑफिस पीस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के द्वारा दोनों विषयों पर युवाओं को जानकारी प्रदान की गई । कार्यक्रम को जिला मुख्यालय अविनाश चंद्राकर एवं जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख ने भी संबोधित किया और युवाओं को ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम सायं 5:00 बजे पुनः जनसंपर्क के साथ में समाप्त हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला संघ दुर्ग के स्काउटर गाइडर और स्थानीय ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा ।

Sparsh

Related Posts

जिला रोजगार कार्यालय में सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन
  • July 10, 2025

शेयर करें

शेयर करेंदुर्ग //  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 28 जुलाई 2025 से प्रति सप्ताह न्यूनतम 20 आवेदकों के समूह हेतु निःशुल्क सामूहिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।…

और पढ़ें
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का सकारात्मक प्रभाव: ग्रामीण स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में आया सुधार
  • July 10, 2025

शेयर करें

शेयर करेंदुर्ग // राज्य शासन द्वारा शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति का सकारात्मक असर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है।…

और पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *