भोपाल में विद्या भारती मध्य क्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान “अक्षरा” भवन का हुआ लोकार्पण

शेयर करें

भोपाल । भोपाल में विद्या भारती मध्य क्षेत्र शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान “अक्षरा” भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा दू. सी. रामकृष्णराव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था केवल सरकार के पास नहीं, इसका दायित्व एक ऐसी ऑटोनॉमस बॉडी के हाथ में होना चाहिए जिसमें शिक्षाविद हों और शिक्षा के जानकार हों। मैं मानता हूं कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और अदा कर भी सकती है।आजकल अगर बालक थोड़ा परिश्रम कर ले तो मीडिया में सुर्खी बन जाती है। हमें यह बदलना है। अगर हमने बच्चों को सही दिशा दी, तो उनका जीवन सफल हो जाता है। मुझे विश्वास है कि इस भवन में शोध, अनुसंधान और प्रशिक्षण के ऐसे कार्यक्रम चलेंगे जिससे बच्चों का भविष्य निखरेगा और सरकारी शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार के लिए कदम बढ़ेंगे।

Sparsh
  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया
    • November 1, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंप्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि की  घोषणा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से हुई मौतों पर दुख प्रकट किया है। श्री मोदी ने इस हादसे में घायल लोगों के जल्द ठीक होने की भी कामना की। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से प्रत्येक मृतक के निकट परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने X पर पोस्ट किया “आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हों। PMNRF से जान गंवाने वालों के परिवार वालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये  अनुग्रह राशि दी जाएगी

    और पढ़ें
    ऑपरेशन सिंदूर ने दिया वैश्विक संदेश कि भारत हर चुनौती का जवाब देने के लिए सदैव तैयार है : नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री
    • October 24, 2025

    शेयर करें

    शेयर करेंदिल्ली // रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 23 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और…

    और पढ़ें

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *