
दुर्ग। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ दुर्ग द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर दुर्ग जिले की ए.डी.एम. नूपुर राशि पन्ना (भा. प्र. से.) के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर के अध्यक्षता में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह तथा स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम खालसा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया l

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउटिंग परंपरा अनुसार स्वागत स्कार्फ वागल के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ l इसके पश्चात सत्र 2020 21 में राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड रोवर रेंजर को मुख्य अतिथि ने राज्यपाल पुरस्कार प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि ने गांधी व शास्त्री जयंती की बधाई दी और अपने स्कूल के समय को याद करते हुए कहा कि उनके स्कूल में जब भी कोई मुख्य अतिथि आता था तो वह यही सोचती थी कि एक दिन मैं भी इस पद पर आऊंगी इसके लिए उन्होंने अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत की और सफलता हासिल की l उन्होंने कहा कि स्काउटिंग अनुशासन के साथ-साथ बहुत कुछ सिखाता है । सामान्य लोगों से आप लोग एक कदम आगे रहते हैं थोड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं l मुख्य अतिथि ने प्रयोग करके बताया कि कठिनाइयों को कैसे पार किया जाता है l
जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख ने स्वागत उद्बोधन के साथ स्काउटिंग के उद्देश्य, मूल्यों की शिक्षा, गांधी व शास्त्री जी के जीवन आदर्श आधारित इस स्काउटिंग के कार्यक्रमों की जानकारी दी l सर्वधर्म प्रार्थना सभा के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा अविनाश चंद्राकर जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में स्काउट गाइड ने साई मंदिर कसारिडीह और मालवीय नगर चौक के आसपास के इलाके में झाड़ू लगाकर कचरा उठाया गया l इस कार्य के लिए नगर निगम प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ l
इस अवसर पर जिला संघ की उपाध्यक्ष सुनीता संजय वोहरा, कल्पना स्वामी संभागीय क्रीड़ा अधिकारी, जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन हेतराम ध्रुव एव सरस्वती गिरिया, शशि कला साहसी, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी, माया एस पेठकर , देविका रानी वर्मा, देवेंद्र देवांगन ,संजय वोहरा, के साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित प्रभारी उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन त्रिलोक चंद चौधरी और आभार प्रदर्शन श्रवण कुमार सिन्हा द्वारा किया l
