
जामुल से रवि राव बने जिला उपाध्यक्ष और प्रवीण राव व लोकेश पांडे जिला महामंत्री बनाये गए

भिलाई। भाजपा भिलाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू की अनुशंसा से जिला भाजयूमो की कार्यकारिणी की आज शाम घोषणा कर दी है जिससे 5 उपाध्यक्ष 2 महामंत्री 4 जिलामंत्री सहित 6 प्रचार प्रसार प्रमुख एवं सोशल मीडिया प्रभारी भी बनाये गए हैं। भिलाई जिला के दस मंडलों के अध्यक्ष भी बनाये गए है। जिले की राजनीति में भिलाई की अपनी अलग तासीर रही है। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घोषित कार्यकारणी में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के समर्थकों को ही जगह मिली है।
