
विहिप ने सुपेला बुद्ध विहार के बाजू की 10 एकड़ सरकारी जमीन की मांग मुक्तिधाम के लिए किया और एस डी एम को सौपा ज्ञापन

दुर्ग। आज जिले के विभिन्न हिन्दू संघठनो द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद; बजरंग दल द्वारा जिलाधीश महोदय के नाम एस डी एम जागेश्वर कौशल के माध्यम से निवेदन किया गया है कि भिलाई_एवं_दुर्ग ;जिले के सभी हिन्दू समाज के लिए मुक्तिधाम_हेतु_10_एकड़_जमीन कोसानगर_सुपेला_बुद्धविहार_के_बाजू में जो सरकारी जमीन खाली है, उसे हिंदु समाज के नाम से मुक्तिधाम के लिए व्यवस्थित की जाय क्योंकि_भिलाई_रामनगर में जो मुक्तिधाम है वह वर्तमान व्यवस्था , क्षेत्रफल के हिसाब से काफी नहीं है, अभी कोरोनावायरस – लॉकडाउन के दौरान भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा एवं उसकी स्थिति भी जर्जर हो चुकी है।
अभी वर्तमान में देखने मे आ रहा है लोग सरकारी जमीन को अवैधरूपसे_कब्जा कर रहे है, अतएव शासन हिन्दू समाज का ध्यान में रखते हुए , सम्मान रखते हुए मुक्तिधाम हेतु 10 एकड़ की जमीन आवंटित करे ।
