
जामुल भाजपा ने की चुनावी तैयारीयो की शुरुआत

जामुल । भिलाई भाजपा द्वारा 25 जून को इतिहास का सबसे काला दिवस आपातकाल की 46वी बरसी मानने हेतु जामूल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते नीलू शर्मा ने कहा कि कांग्रेस तात्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी के द्वारा लोकतंत्र की हत्या कर दी गई देश मे सविधान के अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल घोषित कर दिया गया। आपातकाल की घोषणा होते ही स्वयंसेवकों और तमाम गैर कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी शुरू हो गई उन पर प्रताड़ना का सिलसिला सा चल पड़ा देश भर से लाखों लोग सत्याग्रह करके जेल गए और लाखों लोगों को गिरफ्तार किया गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण, मुरारीजी भाई देसाई, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली मलकानी आर जार्ज फर्नाडिस, नितीश कुमार, सुशील मोदी रामविलास पासवान, शरद यादव , राम बहादुर राय, समेत हजारों लोग गिरफ्तार कर लिए गए थे अविभाजित मध्य प्रदेश से भी सारे नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे। आपातकाल के दौरान 3801अखबारों को जब्त किया गया 327 पत्रकारों को मीसा कानून के तहत जेल में बंद कर दिया गया। 290अखबारों में सरकारी विज्ञापन बन्द कर दिए गए। छत्तीसगढ़ समेत जिन मुट्टी भर प्रदेशो में कांग्रेस या उसके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष समर्थित दलो का शासन है वहां क्या हो रहा है महाराष्ट्र में किस तरह असहमति के कारण अभिनेत्री का घर ढहा दिया जाता है पालघर के साधुओं को भीड़ द्वारा लिंच कर देने की खबर दिखाने के कारण अर्णव गोस्वामी और उनकी टीम के साथ कांग्रेस समर्थित सरकार ने वहां कैसा बर्बर अत्याचार किया। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस कम्युनिस्ट के प्रत्यक्ष समर्थन से चुन कर आयी सरकार सत्ता में आते ही कार्यकर्ताओं द्वारा किस नृ शंस तरीके से हत्या , बलात्कार और लूट आदि को अंजाम दे रही हैं। वास्तव में ऐसे तमाम उदाहरण आपातकाल जैसी मनोवृत्ति के ही हैं। आगामी समय मे होने वाले पालिका चुनाव के विषय मे बयान देते हुए कहा कि जामुल नगर पालिका में पूर्ण बहुमत की सरकार हम बनाएंगे और वही गुटबाज़ी के विषय को नकारते हुए कहा कि यह हमारे परिवार का निजी मामला हैं और एक बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सब एक जुट हैं भाजपा कार्यकर्ता को सुरेंद्र पाटनी एवं राकेश पांडे ने भी संबोधित किया इस अवसर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं चुनाव प्रभारी जामुल नगर पालिका परिषद नीलू शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, सुरेद्र पाटनी सह चुनाव प्रभारी जामुल, भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, भूषण अग्रवाल , रामगोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव, राकेश पांडेय जिलामंत्री ईश्वर ठाकुर, मंजूषा साहू, रामप्यारी वर्मा, जिला कार्यालय मंत्री मनोज तिवारी, आई टी सेल, संतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुभाष शर्मा, यशवंत ठाकुर, प्रताप सिंह, हरीश वर्मा, टी पी सिंह, जामुल मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, मंडल महामंत्री अश्वनी यादव, मनीष साहू , मंडल उपाध्यक्ष जोगेश्वर सोनी, दुर्योधन साहू, लवली सिंह,जितेंद्र ठाकुर, देवदत्त शर्मा,जामिना महिलवार,तिलेश्वर देवांगन,राकेश वर्मा,टीकम निषाद,लक्ष्मण क्षत्री, तुलाराम, सुभाष पांचाल चुम्मन वर्मा राजेश यादव हेमंत देवांगन आदि शामिल थे।
